आम लोगों ने समारोह को बनाया खास
नई दिल्ली। रामलीला मैदान में आयोजित अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में आए आप समर्थक बेहद उत्साहित नजर आए। किसी के हाथ में केजरीवाल को ‘नायक’ बताते हुए पोस्टर था तो कोई इस तरह की पोशाक में पहुंचा था कि सबका ध्यान उसकी तरफ हो रहा था। किसी ने अपने हेल्मेट में ही झाडू़ लगा रखी थी तो किसी ने केजरीवाल के फोटो अपने हाथ में ले रखे थे। आम लोगों ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह को खास बना दिया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन सुर्खियां बटोरने वाला बेबी मफलरमैन भी शपथ ग्रहण में आया था। वहीं, उदयवीर नामक एक शख्स अपने शरीर पर झाडू़ को कुछ इस प्रकार से लगाकर आया था कि मानो मोर के पंख हो। इन पर केजरीवाल की तस्वीरें नजर आ रही थीं। उदयवीर दिखने में इतना आकर्षक लग रहा था कि सभी लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे थे। काफी लोग तिरंगा भी लहरा रहे थे। कुछ लोग भारत माता के जयकारे लगाते हुए समारोह में पहुंच रहे थे।
रामलीला मैदान के बाहर लोग ढोल-नगाड़े बजाकर नाच रहे थे। सुबह आठ बजे से ही लोग रामलीला मैदान पहुंचने लगे थे। चारों तरफ आप समर्थकों का हुजूम था। दोपहर तक लाखों लोग रामलीला मैदान पहुंच चुके थे।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग द्वारों से रामलीला मैदान में भेजा जा रहा था। सभी द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगे हुए थे और पुलिस अंदर आने वाले एक-एक व्यक्ति की जांच कर रही थी। रामलीला मैदान के चारों और कड़ा सुरक्षा घेरा था। आसपास के करीब एक किलोमीटर तक के दायरे में सुरक्षा बलों का सख्त पहरा था। दिल्ली पुलिस के साथ आईटीबीपी, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एसएसबी के जवान भी सुरक्षा में लगे हए थे।
लोगों ने पी मुफ्त की ‘आप कोला’
रामलीला मैदान के अंदर एक स्टॉल लगा हुआ था, जहां आम आदमी पार्टी की तरफ से लोगों को फ्री में ‘आप कोला’ नाम की कोल्ड ड्रिंक दी जा रही थी। स्टॉल पर लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी रही। आप कोला विक्रेता विजय ने बताया कि यहां आए सभी लोगों को आप कोला फ्री में दी गई। पिछली बार हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी उन्होंने स्टॉल लगाया था।
स्क्रीन पर लाइव देखा शपथ ग्रहण
रामलीला मैदान के बाहर जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था। हजारों लोगों ने सड़कों से ही समारोह को लाइव देखा।